रांची/ Ajay Kumar खरसावां प्रखंड के तनुज कुमार प्रधान एवं हरि महतो ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. खरसावां प्रखंड के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कोंदो कुंभकार के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने दोनों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.


विज्ञापन
दोनों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा और पार्टी के लिए कार्य करने का आह्वान किया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि देश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है. प्रदेश सरकार लगातार जन विरोधी नीतियों को अपना कर जनता के हितों से खेलने का काम कर रही है. मौके पर खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, जगबंधु महतो, शंकर लोवादा, मथुरा महतो आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन