बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में शनिवार को भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी का आगमन हुआ. जिला समाहरणालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बेतिया और बगहा के पुलिस अधीक्षक, चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.


विज्ञापन
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद डॉ. जोशी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में चुनावी तैयारियों, मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य लॉजिस्टिक पहलुओं पर गहन चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, समीक्षा बैठक के उपरांत निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी बाल्मीकि नगर का दौरा भी करेंगे. जहां वे स्थानीय तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे.

विज्ञापन