चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ सीधा मुकाबला कर रहे सीआरपीएफ को झारखंड में बड़ा झटका लगा है. दरअसल वज्रपात की वजह से सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह शहीद हो गए हैं. सीआरपीएफ की तरफ से सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह के मृत्यु की पुष्टि की गई है.


चाईबासा के बालिवा में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने की वजह से सीआरपीएफ के दो अधिकारी सहित कुल चार जवान घायल हो गए थे. शुक्रवार को इलाज के दौरान सेकंड कमान अधिकारी एम प्रबो सिंह शहीद हो गए. मणिपुर के रहने वाले एम प्रबो सिंह की पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही झारखंड में हुई थी. चाईबासा में आसमानी बिजली गिरने से घायल हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट सहित तीन को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट से अस्पताल तक ग्रीन कोरिडोर बनाकर तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें कि चाईबासा में वज्रपात की वजह से नक्सल अभियान में निकले सीआरपीएम के दो अधिकारी सहित चार घायल हो गए थे. जिनमें से एक अधिकारी की मौत चाईबासा में ही इलाज के दौरान हो गई थी.
