आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत राधास्वामी सत्संग गेट के समीप बीती रात लिव इन रिलेशन में रह रहे महिला पुरुष पर महिला के पति राजेन्द्र मार्डी ने सोए अवस्था में टांगी से जानलेवा हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले में भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौत हो गई है, जबकि महिला सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल है उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.


जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनों महिला- पुरुष रिलेशनशिप में विगत एक वर्षों से रह रहे थे. महिला सीता मार्डी विवाहित है और अपने पति राजेन्द्र मार्डी से विगत एक साल से अलग रह रही थी. उनके चार बच्चे हैं. भोला उर्फ रितेश बिरुआ भी विवाहित था वह भी अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था. वह सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था. और दोनों साथ में ही रहते थे. यह राजेन्द्र मार्डी को नागवार गुजर रहा था. जब भी वह इसका प्रतिकार करने आता था भोला मारपीटकर उसे भगा देता था. बीती रात राजेन्द्र ने कुलुपटंगा पहुंचकर सोए अवस्था में टांगी से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. सूचना मिलते ही थाना गश्ती दल को मौके पर भेजा गया और दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने भोला बिरुआ को मृत घोषित कर दिया. वहीं सीता मार्डी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
