सरायकेला/ Pramod Singh जिले के शिक्षकों को मोरिंगा पेड़ लगाने के वैज्ञानिक तरीके की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने जिले के दस शिक्षकों को एमडीआई बिल्डिंग धुर्वा रांची में 16 मई को आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए प्रतिनियोजित किया है. यह प्रशिक्षण झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण रांची की ओर से आयोजित किया जा रहा है.


जानकारी देते हुए डीएसई कैलाश मिश्रा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध करवाया जाता है. मोरिंगा में विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए इसे बच्चों के मध्याह्न भोजन में भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत से विद्यालयों में मोरिंगा का पेड़ लगाया गया था किंतु इसमें सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से मोरिंगा पेड़ लगाने की वैज्ञानिक तरीके की जानकारी दिया जाएगा. जानकारी प्राप्त करने वाले जिले के शिक्षक दूसरे शिक्षकों को भी इसकी जानकारी देंगे.
