आदित्यपुर: सरायकेला को जमशेदपुर से जोड़नेवाले खरकई पुल पर बुधवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एकसाथ आपस में चार गाड़ियां टकराकर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वैसे इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.


विज्ञापन
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने चारों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम हटाया. मिली जानकारी के अनुसार टाटा पंच गाड़ी सवार ने अचानक ब्रेक मारी उसके पीछे मारुति अर्टिगा ने टक्कर मार दी, अर्टिगा के पीछे आ रहे स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी इसी दौरान बगल से गुजर रहा मारुति वैगन आर इनकी चपेट में आ गया. अब गलती किसकी है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल सकेगा. समाचार लिखे जाने तक किसी भी वाहन चालक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
देखें video

विज्ञापन