हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत रांची- पटना मुख्य मार्ग स्थित जवाहर घाटी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार तिलैया के फल व्यवसायी राहुल कुमार अपने तीन दोस्तो के साथ बरही की ओर से तगादा कर वापस तिलैया लौट रहा था इसी बीच जवाहर घाटी के पास राहुल की कार अनियंत्रित हो गई और तिलैया डैम में गिर गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई.


फिलहाल डैम से फल व्यवसायी राहुल का शव बरामद कर लिया गया हैं जबकि उसके एक साथी आशीष के शव की तलाश की जा रही हैं. वही कार में सवार सौरव ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया हैं जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा हैं जिसकी तलाश की जा रही हैं. इधर घटना के बाद घटनास्थल पर बरही थाना प्रभारी आभास कुमार दलबल के साथ डटे हैं और स्थानीय गोताखोरों की मदद से आशीष के शव की तलाश की जा रही हैं. थाना प्रभारी आभास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को हाइड्रा की मदद से डैम से बाहर निकाला. फिलहाल कार में सवार एक युवक का शव बरामद किया गया हैं जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही हैं. वही इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना हैं. जिसमे एक युवक को कोडरमा से रिम्स रेफर किया गया हैं, जबकि तीसरे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया हैं और उसकी तलाश की जा रही हैं.
