सरायकेला/ Pramod Singh केन्द्रीय विद्यालय सरायकेला का सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत- प्रतिशत रहा है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2025 की सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 34 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें सभी 34 परीक्षार्थी सफल हुए.


केंद्रीय विद्यालय के छात्र रौनक मिश्रा 90.4 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. जबकि शुभम मिश्रा 85.6 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय,अनन्य मोदक 84.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय,ललित चन्द्र ग्वाला 80.6 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ व मिलन प्रधान 80 प्रतिशत अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहा. स्कूल टॉपर रौनक मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता व शिक्षकों को देते हुए कहा वह आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. इसके लिए वह डीएवी बिष्टुपुर से 12 वीं की पढ़ाई करेंगे. रौनक के पिता रूपेश मिश्रा शिक्षक है जबकि माता गृहणी है.
विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने विद्यालय के शत- प्रतिशत परिणाम पर सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण भावना और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है. हमारा प्रयास आगे भी छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में जारी रहेगा.
