चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में सोमवार को नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी के ब्लास्ट होने गया. जिसकी चपेट में आने से झारखंड जगुआर 101 बटालियन का जवान मनोज कुमार दमाई बुरी तरह घायल हो गया. जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाबुडेरा मारंगपोगा के दलाईगरा आस- पास के जंगली पहाड़ी क्षेत्र की है.


मिली जानकारी के अनुसार, इनामी माओवादी अनल के दस्ते की तलाश में झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन सर्च अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी पर झारखंड जगुआर के मनोज कुमार दमाई का पैर आ गया. जिससे विस्फोट में जवान घायल हो गया. वही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई है. घटना की पुष्टि कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने की है. इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन में शामिल जवानों द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है.
