पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से है. जहां शहर के मुख्य डाकघर में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. डाकघर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने डाक कर्मियों और दमकल विभाग को सूचना दी.


मौक़े पर दमकल विभाग की टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
आग लगने से डाकघर पूरा धुआं- धुआं हो गया है. डाकघर के आधा दर्जन कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर, इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर और कुछ कागजात जल गए. हालांकि डाकघर में स्थित पोस्ट पेमेंट बैंक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उप डाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार शाम को डाकघर बंद करने के बाद वे घर चले गए थे. सुबह आग की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी देने की बात कही है.
अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह के अनुसार, इनवर्टर के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगी. सुरक्षा के लिए बिजली विभाग ने शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए. बता दे कि डाकघर में इससे पूर्व भी कई बार चोरी की भी घटना घट चुकी है. बताया गया कि डाकघर काफी पुराना हो चुका है और डाकघर का वायरिंग भी काफी जर्जर है और इसके कारण आग लगने की घटना हुई है. फिलहाल मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मी नुकसान का आकलन करते देखे गए.
