सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर शुक्रवार देर रात भोलडीह के समीप दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन के पीछे से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार राजेश कुमार सिंह नमक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया.


मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार सिंह सरायकेला के हाटटांडी का रहने वाला है. वह किसी काम से अपनी बाइक संख्या JH22B- 7397 से जमशेदपुर गया था. वहीं दूसरी ओर भोलाडीह के समीप कांड्रा से सरायकेला की ओर आ रही JH05AV- 0168 संख्या की मैजिक वाहन सड़क किनारे पोल से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी थी. जब राजेश कुमार सिंह रात के समय सरायकेला वापस लौट रहा था तो भोलाडीह के समीप अंधेरे में खड़े दुर्घटना ग्रस्त मैजिक वाहन को देख नहीं पाया और उसकी बाइक मैजिक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद राजेश कोमा में चला गया है जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है.
