रांची: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को रांची नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में मुलाकात की. और श्रम मंत्री को एक मांग पत्र सौंपते हुए सरायकेला- खरसावां एवं गोड्डा में मजदूरों के बच्चों के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की.


मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया है कि मजदूरों के लिए गठित भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से एससी- एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं गरीब मजदूरों के बच्चों के लिए सरायकेला- खरसावां एवं गोड्डा में एक- एक मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाए. ताकि मजदूरों के बच्चे भी पढ़- लिख कर आगे बढ़े. पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि यह इतिहास में पहली बार होगा. अगर यह योजना साकार होगी तो संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के अनुरूप समाज का निर्माण हो सकेगा. पुरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में इस योजना को अमली जामा पहनाया जाए. पुरेन्द्र ने कहा कि झारखंड के युवा, तेज तर्रार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं समाज में अग्रणी सोच रखने वाले श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के अथक प्रयास से यह साकार हो सकता है. जिससे मजदूरों के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की नि:शुल्क पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे वे समाज में एक मिसाल भी कायम करेंगे.
