खरसावां: गुरुवार को थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की सैकड़ों महिला- पुरुषों ने महाली साईं में संचालित हो रहे सरकारी शराब के ठेके को रद्द करने की मांग को लेकर बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज जाम कर दिया. इसमें हाड़ीसाई, शिमला, गुरूडीह, महालीसाई, असुरा, गोजुडीह, पोटका, देवली आदि गांवो के ग्रामीण शामिल थे.


इस दौरान करीब दो घंटे तक (10:15 बजे से 12:15 बजे तक) खरसावां का जिला मुख्यालय से संपर्क बाधित रहा. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गई. मालूम हो कि क्षेत्र की महिलाओं ने सुरक्षा का हवाला देकर कई बार जिला प्रशासन से महालीसाइ में संचालित हो रहे सरकारी शराब दुकान को बंद करने का आवेदन दिया है, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिलाओं ने बताया कि शराब के चलते आए दिन मनचले आती- जाती महिलाओं एवं युवातियों के साथ छेड़खानी करते हैं. साथ ही अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. इसमें कई महिला समितियां भी शामिल थी.
इधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, खरसावां थाना के एएसआई प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा- बुझा कर सड़क जाम हटाया.
देखें video
