बोकारो: जिला के पिंडराजोड़ा थाना पुलिस ने बीते पांच मई को फोरलेन पर हुए टोटो चालक धनंजय कुमार की चाकू से गोदकर हत्या मामले की गुत्थी 73 घंटे में सुलझा ली है. पुलिस ने उक्त हत्या में शामिल चार अपराधियों में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. गिरफ्त में आया एक युवक मृतक़ का सगा भाई ही है. पुलिस के अनुसार उसने ही सुपारी देकर अपने भाई की हत्या कराई है.


पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. पिंडरा जोड़ा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. चास एसडीपीओ की माने तो यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है और इसकी योजना चार लोगों ने बनाई थी. बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई की हत्या की सुपारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई की 1 लाख 40 हजार रुपए में सुपारी दी थी. दो सहयोगियों के साथ मिलकर मृतक धनंजय कुमार को भाड़े के लिए आटो बुलाया और घुमाने के बहाने फोरलेन के अड़ान शो रूम के पास ले जाकर धारदार चाकू से गोद गोद कर हत्या कर डाली. पुलिस इस हत्या कांड में शामिल दो और अभियुक्तों की तलाश के लिए छापामारी कर रही है.
