जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 7 स्थित हरि मंदिर में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा- तफरी मच गई जब एक युवक मंदिर से चोरी करते हुए स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. युवक की पहचान विवेक बिरुआ के रूप में की गई है, जो उसी इलाके — कदमा रामनगर रोड नंबर 7 का निवासी बताया जा रहा है.


स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में कुछ संदिग्ध हलचलें दिखाई दी थीं, जिसके बाद लोगों ने मिलकर युवक को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक विवेक बिरुआ का पिता सुभाष बिरुआ है. प्रारंभिक पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि विवेक पर दो मंदिरों में चोरी का संदेह है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने अकेले यह काम किया या उसके साथ कोई और भी शामिल था. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी पहले भी इस तरह की किसी घटना में शामिल रहा है या नहीं. साथ ही मंदिर प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या पहले भी मंदिर से किसी सामान की चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से आक्रोश का माहौल है और वे मंदिरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
