आदित्यपुर: थाना अंतर्गत इंडो डेनिश टूल रूम के समीप गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी के वाहन को अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सीडीपीओ के साथ उनके चालक हेमंत साहू एवं स्टाफ दिनेश राम साहू बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के लगभग 45 मिनट तक सीडीपीओ, उनके चालक एवं कर्मी वाहन में ही फंसे रहे. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ लग गई.


स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी समाप्त कर सीडीपीओ अपने आवास लौट रही थी. इसी दौरान इंडो टेनिस टूल रूम के समीप साइ मंदिर के पास पीछे से आ रहे टेलर संख्या NL01AC- 5971 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सीडीपीओ के गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 45 मिनट तक तीनों वाहन में ही फंसे रहे. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई, मगर पुलिस नहीं पहुंची.
