चाईबासा/ Jayant Pramanik करीब दो वर्षों से ठप्प पड़ा मनोहरपुर शहरी जलापूर्ति योजना विधायक जगत माझी के प्रयास से जल्द शुरू होगा. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित विधायक के साप्ताहिक जनता दरबार में स्थानीय लोगों ने मामले से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद जानकारी दी कि खराब पड़े 30 एचपी के मोटर के बदले विधायक निधि से नया मोटर लगाया जाएगा.


घोषणा के साथ ही विधायक ने अधिकारियों को कार्यान्वयन की दिशा में कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि मोटर खराब होने के कारण शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. जिससे लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. इसके अलावा जनता दरबार में क्षेत्र से आये करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक से मुलाकात की और आवेदन सौंपा.
जिसमें नंदपुर टोला जिलिंगगुटु में नलकूप, छोटानागरा पंचायत के ग्राम बाहदा में खराब नलकूपों की मरम्मत, मुंडा बुरु में खराब ट्रांसफार्मर बदलने, सिंचाई नाला, चापाकल, जाहेरास्थल घेराबंदी, संस्कृति भवन, विधायक निधि से सड़क एवं अन्य समस्याएं शामिल रही. कुछ मामलों का विधायक ने बीडीओ और सीओ के संज्ञान में देकर तत्काल समाधान कराया. जनता दरबार में आये पार्टी कार्यकर्ताओं को विधायक ने निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायत की समस्याओं को सूचीबद्ध कर निदान की दिशा में पहल करें. साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके के लोगों को मिल सकें. जनता दरबार में बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, किशोर खलखो, मानुएल बेक, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे.
