चांडिल/ Afroz Mallik ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सबिता महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पार्टी का केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. इसी क्रम में कपाली क्षेत्र के झामुमो नेता मोहम्मद अरशद, राजू मांझी, मोहम्मद नौशाद, मधु महतो और मोहम्मद फिरोज ने विधायक आवास पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शुभकामनाएं दीं.


विज्ञापन
नेताओं ने इस उपलब्धि को ईचागढ़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया और उम्मीद जताई कि सबिता महतो के नेतृत्व में क्षेत्र का समग्र विकास और तेज़ी से होगा. इस अवसर पर विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

विज्ञापन