जमशेदपुर/ Afroz Mallik रविवार तड़के शहर में एक दर्दनाक घटना घटी है. जहां कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव में करीब 5:00 के आसपास एक चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे कार धू-धू कर जल उठा और उसमें सवार युवक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.


विज्ञापन
मृतक की पहचान कदमा विजया हेरीटेज निवासी सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी डीएसपी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन जुट गए. बताया जा रहा है कि कार में एलपीजी सिलेंडर लोड था अचानक से वह ब्लास्ट कर गया. जिससे कार आज के गोले में तब्दील हो गया. कार सवार को कुछ समझ में आता इससे पहले ही कार धू- धूकर कर जल उठा और उसमें सवार सुनील अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है.

विज्ञापन