सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार को कोल्हान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए हादसे पर भाजपा नेता सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने चिंता जताई है. साथ ही दुर्घटना में घायल मरीजों के प्रति संवेदना जताया है. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.


विज्ञापन
वहीं श्री चौधरी ने सरायकेला सदर अस्पताल को भी लेकर चिंता जताई है. कहा कि इस अस्पताल में भी आपातकालीन कक्ष और कुछ वार्ड जो रखरखाव के अभाव में जर्जर अवस्था में है अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन को इस पर पहल करने की जरूरत है. समय रहते यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो एमजीएम की तरह घटना यहां भी हो सकती है.

विज्ञापन