जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज हिंदी स्कूल प्रांगण में शनिवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इसी स्कूल की पूर्ववर्ती छात्रा और वर्तमान में सदर अस्पताल जमशेदपुर की ईएनटी विशेषज्ञ डॉ प्रीति पांडे शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाधापिका सिस्टर जॉयस कूल्लू एसी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके बाद प्रार्थना गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.


मालूम हो कि डॉ प्रीति वर्ष 2001 में दसवीं कक्षा इसी विद्यालय से पूर्ण क़र अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर से पूरी की है. डॉ प्रीति ने कक्षा 7 से 10 तक क़े विधार्थियो एवं शिक्षकों क़े बीच इस स्वास्थ्य कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की एवं अपने अंगों क़े देखभाल तथा बचाव का उपाय भी बताया. डॉ. प्रीति ने बच्चों क़ो चिकित्सा की पढ़ाई क़ो अपना करियर बनाने का मार्गदर्शन भी किया. इस कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में विद्यालय के आरोग्य दूत श्रीमती बेलिना जोसेफ, अपर्णा महतो, सिंगदा मगराज, मनीषा, अरिंदम सर, समस्त शिक्षक, विद्यार्थी एवं पूर्ववर्ती छात्र अंजनी कुमार, आशीष राज़, मुरली मनोहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
