सरायकेला/ Pramod Singh राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र- छात्राओं के लिए आगामी 6 मई से प्रथम कैरम टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया है.


प्रतियोगिता में अंडर 17 एवं अंडर 19 के स्कूली बच्चों को शामिल किया जाएगा. इसके तहत दो तरह की प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा, जिसमे एकल खिलाड़ी और द्वितीय खिलाड़ी प्रतियोगिता शामिल है. इसके आयोजन को लेकर विभाग द्वारा विद्यालय से राज्य स्तर तक के लिए समय सारिणी निर्धारित किया गया है. प्रथम कैरम टेलेंट प्रतियोगिता का आगाज विद्यालय स्तर से किया जाएगा जो कि राज्य स्तर तक संचालित होगा. विद्यालय स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. प्रखंड स्तरीय विजेता को जिला स्तरीय तथा जिला स्तर पर विजेता बने खिलाड़ियों को खेलगांव रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.
*इस समय सारणी के तहत प्रतियोगिता का होगा आयोजन*
6 मई को स्कूल स्तर, 8 मई को प्रखंड स्तर, 14 मई की जिला स्तर एवं 17 व 18 मई को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
