सरायकेला/ Pramod Singh सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्षा में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया. क्राईम मिटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह ने थानावार दर्ज व लंबित मामलों के साथ अपराधियों की जानकारी हासिल करते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द सुलझाने और निष्पादन की गति तेज करने का निर्देश दिया.


वहीं यूडी मामलों की भी थानावार समीक्षा की जिसमें मई माह में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. मीटिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस- पब्लिक संबंध मजबूत करने व अपनी फरियाद लेकर थाना आने वाले फरियादियों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का हर संभव निराकरण करने का प्रयास करने का निर्देश दिया. इस दौरान राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार समेत अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे.
