चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सोनुआ के बोयकेड़ा पंचायत के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय सकोड़ा में समस्याओं का अंबार है. स्कूल का भवन जर्जर है और कमरों के छत की प्लास्टर उखड़ चुकी है.


विज्ञापन
इसी जर्जर भवन के नीचे बच्चे पढ़ाई करते हैं और उनके साथ अनहोनी होने का डर बना रहता है. स्कूल परिसर या आसपास चापाकल भी नहीं है, जिससे स्कूल के बच्चों को पास में बनाए गए चुआं का दूषित पानी पीना पड़ता है. इसी पानी से स्कूल का एमडीएम भी बनता है. स्कूल और गांव तक सड़क भी नहीं है, जिससे शिक्षकों और ग्रामीणों को काफी समस्या होती है. ग्रामीणों ने स्कूल और गांव की स्थिति पर चिंता जताई है.

विज्ञापन