कुचाई/Ajay Kumar सरायकेला- खरसावां जिला का 24 वर्ष पूरा होने के अवसर पर बुधवार को कुचाई प्रखंड सभागार में स्थापना दिवस मनाया गया. विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन ने बारी- बारी से भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.


वही झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले 10 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने कहा कि जिला बने 24 वर्ष पूरा हुए जो हमारे लिए गर्व की बात है. सरायकेला- खरसावां जिला का स्थापना दिवस 30 अप्रैल को मनाया जाता है, जब यह पश्चिमी सिंहभूम से अलग होकर एक नया जिला बना था. बता दें कि सरायकेला रियासत की स्थापना 1620 में कुंवर विक्रम सिंह प्रथम द्वारा और खरसावां रियासत की स्थापना 1650 में कुंवर पदम सिंह द्वारा की गई थी.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य जयंती मुंडा, चांदमुनी मुंडा, मुखिया रेखामनी उरांव, सरस्वती मिंज, सुनिता सिंह पंकज कुंभकार, गणेश महतो, सुमित कवि, दशरथ उरांव, महेश मिंज, दीपनाथ मार्डी, धर्मेंद्र महतो समेत प्रखंड के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
