आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 24 के एनआईटी हरिजन बस्ती में पेयजल की समस्या को लेकर अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ की एक बैठक बुधवार को संपन्न हुई. बैठक के जरिए संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी रविदास मुखी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर कमेटी को एक मांग पत्र सौंपते हुए बस्ती में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.


संघ की ओर से सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर रविदास मुखी ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में निगम की ओर से डीप बोरिंग की व्यवस्था की गई है मगर एनआईटी हरिजन बस्ती में पानी की घोर किल्लत होने के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा डीप बोरिंग या पेयजल आपूर्ति की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है, जिससे यहां रह रहे दलित परिवारों को पानी की घोर परेशानी हो रही है.
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को लेकर निगम प्रशासन के साथ बात की जाएगी और अविलंब बस्ती में पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी. मौके पर केंद्रीय सदस्य गुरुचरण मुखी, उपाध्यक्ष राजेश लाहा, सचिव अभि मुखी के अलावा चंद्र मोहन, नेहा मुखी, मालती मुखी, गणेश मुखी, सूर्य मणि, लक्ष्मी देवी, दुखी मुखी सहित अन्य बस्ती वासी मौजूद थे.
