कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र स्तिथ चंचालिनी धाम के मुख्य द्वार पर मंगलवार को अचानक से एक हाईवा धू-धू कर जलने लगी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद घंटों कोडरमा- जमुआ मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.


मिली जानकारी के अनुसार हाईवा का चालक हाईवा लेकर कोडरमा के डोमचांच से नवलशाही की ओर किसी पत्थर खदान में पत्थर लोड करने जा रहा था. इसी बीच चंचालिनी धाम के पास अचानक से हाईवा में आग लग गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. इधर हाईवा में आग लगने के कारण कोडरमा- जमुआ मुख्य मार्ग पर कई वाहन सड़क किनारे खड़ी हो गईं. आग बुझने के बाद कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर परिचालन पुनः शुरू कराया गया. घटना की जानकारी देते हुए नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि हाईवा चालक ने पूछताछ में बताया कि वह हाईवा लेकर स्थानीय किसी खदान में पत्थर लोड करने जा रहा था. इसी दौरान चंचालिनी धाम के मुख्य द्वार के पास हाईवा में कुछ शार्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते हाईवा में आग लग गई. चालक ने समझदारी दिखाते हुए हाईवा से कूदकर अपनी जान बचाई.
देखें video
