सरायकेला: जिले के सरायकेला- खरसावां जिले के दलभंगा ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एसपी को मिले ने गुप्त सूचना पर पुलिस ने 70 जोड़ी बैलों को बरामद किया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार और करीब 70 जोड़ी बैलों की बरामदगी हुई है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.


मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्कर जंगली क्षेत्र का सहारा लेकर लगातार पश्चिमी सिंहभूम जिला से होते हुए बंगाल की ओर अक्सर मवेशी लेकर आते- जाते हैं. इसकी शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी. उसके बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने इन बैलों को तरम्बा के जंगलों से जप्त किया है. बताया जा रहा है कि इन्हें सियाडीह- तरम्बा क्षेत्र से बरामद किया गया है. इस रास्ते इन बैलों को राडग़ांव होते हुए बंगाल में प्रवेश कराया जाता है. मालूम हो कि पिछले साल कुचाई थाना पुलिस ने करीब 40 जोड़ी बैलों को इन्ही इलाकों से जप्त किया था. अब एकबार फिर से इतने बड़े पैमाने पर मवेशियों की बरामद की से साफ हो जाता है कि पशु तस्कर इन इलाकों में सक्रिय हैं जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका भी संदिग्ध है.
देखें video
