चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम के सबसे पिछड़े प्रखंड में शुमार गुदड़ी प्रखंड के बांदु पंचायत में रविवार को सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार करीब दो दशक बाद बांदु की धरती पर विधायक और पहली बार किसी सांसद के कदम पड़े हैं. सांसद और विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुशी से झूम उठे.


गांव की महिला और पुरुषों ने ढोल नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया. गांव में सांसद और विधायक से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी.इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के समक्ष मोबाइल कनेक्टिविटी, एफसीआई गोदाम, अस्पताल, सभी गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल समेत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की.
ग्रामीणों ने कहा यहां समस्याएं बहुत हैं और उम्मीद की किरण भी आप ही हैं. कहा कि बिना सांसद और विधायक का चेहरा देखे ही हम वोट देते हैं, इसलिए हमारी समस्याओं का समाधान जरूर करें. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा यहां के ग्रामीणों को हम परिवार की तरह मानते हैं. आप लोगों ने मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर काफी परेशानी उठायी हैं लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार हैं. आपकी एक- एक समस्याओं का समाधान करेंगे. दो साल के भीतर यहां सड़क की समस्याओं को दूर करेंगे. सांसद ने बताया कि यहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली में दूरसंचार मंत्री से मुलाकात की थी और आग्रह किया कि डिजिटल युग में गुदड़ी प्रखंड में मोबाइल का नेटवर्क नहीं है.जिसके बाद प्रशासनिक स्तर से इस दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं.
सांसद ने बताया कि जिस उद्देश्य से गुदड़ी को अलग प्रखंड का दर्जा दिया गया उसे पूरा करने के लिए प्रखंड मुख्यालय से सभी कार्य संचालित करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.
विधायक जगत माझी ने कहा गुदड़ी अब विकास में पीछे नहीं रहेगा। यहां सबसे पहले मोबाइल कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसके अलावा सड़क और अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. बांदु, कामरोड़ा, बिरकेल पंचायत में सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम चल रहा है जल्द ही यहां धरातल पर काम दिखने लगेगा. विधायक ने बताया कि यह महीने में एक दिन प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करते हैं आप वहां आये और अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे सवाल पूछते रहे ताकि आपकी समस्याओं का समाधान हो सके। यहां जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र का भी निर्माण कराया जाएगा. इस अवसर पर रनिया के जिप सदस्य बीरेन कंडुलना, गुदड़ी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, बांदु के उप मुखिया नरेश लुगुन, अकबर खान, रोलेन बरजो, जोगेंद्र भुइयां, विलबर तिलमिम, पीटर टोपनो, मसीह प्रकाश तिलमिम, योगेंद्र भुइयां समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.
