चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखण्ड के बालज़ोड़ी में आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति के नए भवन का उद्घाटन सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने किया. मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा आज की महिलाएं पहले के मुकाबले सशक्त हैं, लेकिन स्वावलंबी बनने के लिए समूह से जुड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा ये जानकर काफी प्रसन्नता हो रही है कि बालजोड़ी संकुल से दो हजार से अधिक परिवार जुड़कर लाभान्वित हो रही हैं.


उन्होंने कहा महिलाएं आगे आएं सरकार की ओर से आजीविका कार्यों में सहयोग दिया जाएगा. मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक गोल्डन शशि कैप्टन ने कहा कि नए भवन के द्वारा संकुल से 4500 परिवार जुड़ कर लाभान्वित होंगे और विभिन्न आजीविका कार्यों से जुड़ेंगे. मौके पर जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, मुखिया गुणवंत नायक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, सुनील दास, बीपीएम गोल्डन शशि कैप्टन, बीएपी सुनीता टोपनो, राजेश कुजूर, ज्योति सिजुई, अनिता मेलगांडी, कविता देवी, दस्मती हेम्ब्रम, इंदुमती प्रधान, गुणामनी नायक, शोभा प्रमाणिक समेत अन्य मौजूद थे.
