सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कोलाबिरा के समीप बाइक से स्टंट कर रहा युवक समीर अहमद 28 गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना शनिवार की शाम करीब 6 बजे की है.


विज्ञापन
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार समीर अहमद बालीगुमा गांव का रहने वाला है. शनिवार की शाम वह बाइक से किसी को छोड़ने के लिए सीनी रेलवे स्टेशन आया था. सीनी से वापसी के क्रम में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक से स्टंट कर रहा था और बाइक को झुका कर चिंगारी निकाल रहा था. इसी दौरान बाइक के अनियंत्रित हो जाने से युवक गिरकर घायल हो गया. युवक के पैर में गंभीर चोट आई है.

विज्ञापन