लोहरदगाः जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे देश और दुनिया में चर्चा हो रही है. मगर झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को ये भी पता नहीं है कि पहलगाम कहां हैं. उन्होंने देश का भूगोल ही बदल दिया और माईक देखते ही हिमाचल के मुख्यमंत्री से पहलगाम आतंकी हमले पर इस्तीफा मांग बैठे.


मंत्री सुदिव्य सोनू का यह बयान चर्चा में है. उन्हें ये भी नहीं पता है कि आखिर पहलगाम है कहां और वहां पर शासन किसका है. लेकिन माइक सामने आई प्रतिक्रिया देनी है, इस प्रतिक्रिया के चक्कर में तो मंत्री जी ने पूरा भूगोल ही बदल दिया. पहलगाम को हिमाचल प्रदेश में अवस्थित बता दिया. इतना ही नहीं हिमाचल से सीएम सुखविंदर सिंह सुखू से उन्होंने इस्तीफे की मांग ये कहकर कर दी वो अपने लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं.
लीजिये आप भी सुनिए क्या कहा मंत्री सुदिव्य सोनू ने video
