कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार सुबह पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. वक्ताओं ने कहा कि पंचायत राज अंतर्गत सभी कर्मी ग्रामीण संरचना को विकसित कर एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करें जिससे ग्रामीणों का समग्र विकास हो सके.


विज्ञापन
साथ ही प्रखंड के सभी अरूवां, बंदोलोहर, तिलोपदा, मरांगहातु, छोटासेगोई, पोंडाकाटा, बारूहातु, रोलाहातु, रूगुडीह, गोमियाडीह आदि पंचायतों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को शपथ भी दिलाई गई. मौके पर सभी प्रखंड कर्मी, जलसहिया एवं सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

विज्ञापन