चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एम्बुलेंस वाहन की हालत अब ऐसी है कि यह वाहन ज्यादा दूर नहीं चल सकता है. 108 एम्बुलेंस वाहन के चालक की मानें तो टायर की हालत खराब है, जिससे इस वाहन को ज्यादा दूर चलाना संभव नहीं हो रहा है. जिससे दूर के मरीजों को लाने के लिए यह वाहन नहीं जा पा रहा है.


मालूम हो कि सोनुआ और गुदड़ी प्रखंड के कई ईलाके काफी दूर हैं और कई ग्रामीण ईलाकों में सड़क की हालत भी खराब है. इन क्षेत्रों से मरीजों को लाने के लिए यह 108 एम्बुलेंस वाहन नहीं जा पा रहा है. गुरुवार को गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलिकेरा गांव से एक मरीज को अस्पताल लाने के लिए 108 वाहन से संपर्क किया गया. लेकिन वाहन की खराब हालत से यह वाहन नहीं जा पाया. ऐसी स्थिति में दूर- दराज के मरीजों को अस्पताल लाने और मरीजों को बाहर रेफर करने में काफी समस्या हो रही है. वहीं 108 एम्बुलेंस वाहन के चालक के मुताबिक वाहन का टायर जल्द ही बदला जाएगा.
देखें खराब पड़े एम्बुलेंस की बोलती तस्वीर video
