चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के कड़ामडीहा पंचायत के गुड़गुडीहा गांव में युधिष्ठिर गोप (25 वर्षीय) पिता लोबो गोप के घर बुधवार रात्रि 3:00 बजे आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. घर में रखे चावल, दाल, पैसा, कपड़ा , फर्नीचर आदि सारा सामान जलकर खाक हो गया.


गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. घटना के समय घर के सभी सदस्य गर्मी के कारण बाहर सोय हुए थे. इस दौरान घर में आग लग गई, लेकिन आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों ने देखा घर जलते अगल बगल के साथ मिलाकर सामूहिक रूप से आग बुझाने का प्रयास किया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
सुबह इसकी जानकारी मिलने पर कुईडा पंचायत के मुखिया सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी मनोहरपुर डॉo दिनेश चंद्र बोयपाई के साथ स्थानीय मुखिया द्रौपदी पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य बुधन सिंह पूर्ति वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से जो मुआवजा का प्रावधान है उसे दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके कड़ामडीहा पंचायत सचिव ईश्वरसिंह गंजू, कर्मचारी जयसिंह बिरुवा, पूजा कायम, अजय गोप,और काफी संख्या से ग्रामीण उपस्थित थे.
