चाईबासा/ Jayant Pramanik झारखंड विधानसभा का बजट सत्र एवं अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण विधायक जगत माझी प्रखंड कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब एकबार फिर से विधायक का जनता दरबार शुरू हो गया. इसी क्रम में गुरुवार को विधायक ने सोनुआ प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में जनता दरबार आयोजित किया.


इस दौरान करीब दो घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निदान की दिशा में सार्थक पहल किये. जनता दरबार में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, जमीन विवाद, पेंशन, कृषि विभाग, अबुआ आवास योजना, पेयजल, सड़क निर्माण आदि मामले आये. विधायक ने बीडीओ, सीओ और प्रभारी कृषि पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर कुछ मामलों का त्वरित समाधान कराया. विधायक ने बीडीओ से मई महीने के पहले सप्ताह में समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो भी उपस्थित रहे.
