सरायकेला: जिले के कुचाई प्रखंड के तोड़ांगडीह में साहकारिता विभाग की ओर से बन रहे धान गोदाम का बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में प्रखंड अध्यक्ष पागु मुंडा, सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, प्रखंड पर्यवेक्षक कैलाश महतो शामिल थे.


निरीक्षण के क्रम में कमिटी द्वारा काम में कई तरह की अनियमितता पाई गई. गोदाम निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया की मजदूरी दर से कम मजदूरी दी जा रही है. मजदूरी दर रेजा को 250, कुली को 300 और मिस्त्री को 600 रुपया दिया जा रहा है. जबकि मजदूरी दर 443 रुपया है. साथ ही गोदाम में लगाया जा रहा ईंट भी बहुत ख़राब क्वालिटी का पाया गया. जोड़ाई में पानी भी सही रूप से नहीं दिया जा रहा है. कार्य स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगा है. कमिटी के सदस्यों ने काम में लापरवाही और अनियमितता को देखते हुए इसपर रोक लगाने का निर्णय लिया. कहा कि निर्माण कार्य में सही गुणवत्ता का सामान और उचित मजदूरी नहीं दिया जाता तबतक काम को बंद रखा जाएगा. मौके पर प्रखंड कमिटी के अन्य सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
