सीतामढ़ी: जिले के बाजपट्टी के कंचनपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. जहां मिट्टी काटने के दौरान कुल पांच बच्चियां पोखर में डूब गई ग्रामीणों की तत्परता से दो बच्चियों को बचा लिया गया जबकि तीन बच्चियों की मौत पानी में डूबने से हो गई.


बताया जा रहा है सभी बच्चियां मिट्टी काटने के लिए पोखर के समीप गई थी जिसमें पैर फिसलने से दो बच्चियां पानी में डूबने लगी. दूसरी सभी बच्चियां उनको बचाने के लिए पानी में कूद गई. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की पहचान आरती कुमारी (13), पिता उमा राय, नंदिनी कुमारी (8), पिता रविन्द्र राय, सुधा कुमारी (9), पिता मिथुन राय, के रूप में की गई है. दो अन्य घायलों में ऋतु और प्रियांशी कुमारी शामिल है. वहीं एकसाथ तीन- तीन बच्चियों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
