चाईबासा/ Jayant Pramanik सोनुआ में समाज को शर्मसार करने वाली घटना ने सभी को सकते डाल दिया है. घटना भी ऐसी, जो किसी भी स्वच्छ समाज को गंदा करने के लिए काफी है. घटना के मुताबिक एक 30 वर्षीय युवक ने बहला- फुसला कर एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.


घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पहले आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना के मुताबिक सोमवार शाम को पीड़िता नाबालिग बच्ची आम बगान में आम तोड़ने गई थी. इस दौरान सोनुवा थाना क्षेत्र सरंडियापोस गांव के युवक सीताराम गिलुवा ने बच्ची को अकेला देख उसको पास के नदी के पार ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने पर आवाज सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर बच्ची को बचाया.
मौके पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक सीताराम गिलुवा को पकड़ कर पहले जमकर पीटा. इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. सोनुआ पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के उपर सोनुआ थाना कांड संख्या 13/25 धारा 65(2) भारतीय न्याय संहीता एवं 4/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
