हजारीबाग/ Anuj Kumar सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंग डीह के भेड़ा नदी के समीप अवैध कोयला खदान में लगे आग को देखने पहुंचे. उनके साथ रजरप्पा के महाप्रबंधक प्रबंधक समेत जिले के कई अधिकारी शामिल थे.


विज्ञापन
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आबादी के इतने करीब में अवैध उत्खनन को जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने नहीं देखा ? उन्होंने पूरे जिले में जहां भी अवैध उत्खनन के लिए कोयला खदान के मुहाने खुले हैं उसे तत्काल बंद करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया. साथ ही बंद पड़े खदान में लगी आग को तत्काल बुझाने के लिए उचित प्रयास करने दिशा- निर्देश दिया है.
बाइट
मनीष जायसवाल (हजारीबाग सांसद)

विज्ञापन