बोकारो: जिले में वन भूमि घोटाला का मामला सामने आने के बाद ईडी की टीम मंगलवार को रांची व बोकारो में छापेमारी कर रही है. ईडी के अधिकारी कागजात व अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. कई सरकारी कर्मी वन भूमि घोटाले के रडार पर हैं. बता दें कि राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से तीन डायरेक्टर जुड़े हैं, जिनमें पुनीत अग्रवाल, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल शामिल हैं. ईडी की टीम रांची के हरिओम टावर में छापेमारी कर रही है.


वहीं कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी की रेड चल रही है. इससे पहले 26 सितंबर 2023 को इनके ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी हो चुकी है. ये सभी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े हुए है. ईडी की टीम हरिओम टावर के छठे तल्ले पर मौजूद राजवीर कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में कागजातों को खंगालने में जुटी है.
बोकारो में लगभग 17 जगह चल रही है ईडी की कार्रवाई
इधर बोकारो में ईडी की टीम सीओ कार्यालय और रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच चुकी है. जहां कागजातों को खंगाला जा रहा है. बोकारो में चल रही ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. जमीन से जुड़े कई दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा भांधगोड़ा मौजा, तेतुलिया मौजा और जोगीडीह मौजा मामले में भी जांच चल रही है. बताया जाता है कि कुल 17 जगहों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.
