सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर के पास तनिषा खंडैत ने अपनी दो नाबालिक बहनों के साथ मिलकर अपनी नानी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली. मृतका की पहचान सुमित्रा नायक (70) के रूप में हुई है.


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाली तीनो बहनों को पूछताछ के लिए थाना ले गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतका बेगनाडीह ठाटूपाड़ा की रहने वाली है. सोमवार को उसकी बेटी ने उसे मिलने के लिए सरायकेला अपने घर बुलाया था. सोमवार की रात करीब 10 बजे तीनो नतिनी और नानी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को तनिषा खंडैत ने घर का मामला बताकर लौटा दिया. पुलिस के जाने के बाद घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
बताते चले कि घटना को अंजाम देने के समय जब घर वालों ने तनिषा को रोका तो अपने ऊपर मंगला मां का असर होने की बात कहकर उसे वापस जिंदा करने की बात कहकर किसी को कमरे में जाने नहीं दिया.
