सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत टेंटोपोशी गांव में शादी देखने गई लड़की के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर गांव के कुछ लोगों ने लड़की के घर में घुसकर पूरे परिवार पर ईंट, पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमे दोनों पक्षों से तीस लोग घायल हुए हैं. इसमें एक पक्ष से पांच लोग और दूसरे पक्ष से 25 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लेकर आई. जहां सभी का उपचार चल रहा है.


वहीं बाकी के अन्य दस सदस्यों को हल्की चोट आई है. जिसमे कई बच्चे भी शामिल हैं. घायल सदस्यों में मेहरू निशा, सबाना खातून,तरन्नुम खातून, यास्मीन परवीन, आफरीन परवीन, मरजिना खातून, सबनम खातून, शेख कुर्बान, समीर अंसारी, जुबेर अंसारी एवं जाफर अंसारी शामिल है. घटना सोमवार की है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जाफर अंसारी ने बताया कि रविवार को गांव के सदर की बेटी की शादी थी. उसकी बहन आफरीन परवीन और मरजीना खातून शादी देखने गई थी. शादी समारोह में शमसाद नमक युवक ने उसकी दोनो बहनों के साथ छेड़छाड़ की. उसकी दोनो बहनों ने छेड़- छाड़ की घटना के बारे में घर में आकर बताया. उसके बाद उसका भाई जुबेर अंसारी युवक को समझाने गया. जिसके बाद शमसाद के साथ गांव के दूसरे लोगों ने जुबेर को धमकी देते हुए गांव छोड़ कर जाने की बात कही. सोमवार की शाम शमसाद साहिल, लोहदा, अली असगर, हसन, पोंक, राजा एवं आलम के साथ जाफर के घर आया और मारपीट करने लगा. मारपीट का बीच बचाव करने आए घर के अन्य सदस्यों पर उन युवकों ने ईंट, पत्थर, भुजाली और अन्य धारदार हथियार से बार करना शुरू कर दिया जिसने परिवार के बच्चे सहित करीब 21 लोग घायल हो गए. जिसमे ग्यारह लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों में शामिल तरन्नुम खातून पांच माह की गर्भवती है. घटना के बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई जिसके बाद सरायकेला थाना मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सदर अस्पताल लेकर आई जहां उनका उपचार चल रहा है.
लसरायकेला थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमे दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाकर उपचार करवाया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
