आदित्यपुर: थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया ब्लॉक कार्यालय और बड़ाम थान के बीच मुख्य मार्ग पर पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को नाबालिक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें आरएस कंपनी का एक ठेका श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई.


इधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल सोनू यादव ने बताया कि वह आरएस कंपनी में ठेका मजदूरी करता है. पैदल सड़क पार करने के दौरान उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. वही बाइक सवार नाबालिक ने अपना नाम रोहित उरांव बताया. उसने बताया कि वह अपने मौसी की बाइक संख्या JH05H- 6947 चला रहा था. सड़क पार करने के दौरान अचानक सोनू यादव से टक्कर हो गई. पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
