बोकारो: झारखंड के बोकारो से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाड़ के तलहटी में सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है जिसमें सुरक्षबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है.


मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. इसमें ऑटोमेटिक हथियार एके- 47, एसएलआर जैसे हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ठिकाने में दबिश देकर आठ नक्सलियों को मार गिराया है.
आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा…
