खरसावां/ Ajay Kumar चाईबासा- खरसावां मुख्य मार्ग पर आमदा पाॅलटेनिक काॅलेज के समीप एक चार पहिया वाहन के उपर एक सूखे विशाल पेड़ की डाली गिर गयी, जिससे वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहन पर बैठे एक 10 वर्षीय बच्चे को हल्की चोट लगी है.


मिली जानकारी के अनुसार झींकपानी से कुछ आदिवासी समाज के लोग वाहन पर सवार होकर खरसावां के बड़साई की ओर आ रहे थे. इसी बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप एक विशाल सूखे पेड़ की डाली अचानक सड़क पर गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से कार का आगे हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वही कार में बैठा एक 10 वर्षीय बच्चा रंजीत हेस्सा घायल हो गया. गनीमत रही कि पेड़ की डाली कार के ऊपर नहीं गिरी नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. वहीं रास्ते से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव व मांगीलाल महतो की नजर घटनास्थल पर पड़ी. उसके बाद इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी को दी. इधर सूचना मिलते ही आमदा ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंची.
