सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर शनिवार देर शाम करीब 7:50 बजे छोटा टांगरानी के समीप सड़क किनारे टहल रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक़ की पहचान अमित कुंभकार (22) के रूप में हुई है.


विज्ञापन
घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल सरायकेला लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक छोटा टांगरानी गांव का निवासी था. वह हाता में रहकर कुछ काम करता था. चैत्र पर्व के अवसर पर वह अपने गांव आया हुआ था. शाम को युवक अपने कुछ दोस्तो के साथ सड़क किनारे टहल रहा था. इसी दौरान चाईबासा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन