सोनुआ: Jayant Pramanik गुदड़ी निवासी समाजसेवी अरविंद बरजो के पिता मानसिद्ध बरजो का निधन विगत 17 अप्रैल 2025 को चाईबासा में हो गया. वे 92 वर्ष के थे. इस इलाके के वे अच्छे शिक्षक के रूप में जाने जाते थे. उनके बड़े पुत्र भी सरकारी शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं.


विज्ञापन
निधन की खबर पाकर सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी व विधायक जगत मांझी उनके सोनुआ स्थित आवास पहुंचे और अंतिम दर्शन करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. अरविंद बरजो ने बताया कि विगत 17 अप्रैल गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ने के कारण वे चाईबासा बहन के घर पहुंचे थे. वहीं दोपहर को पिता का निधन हो गया. शुक्रवार को अंतिम संस्कार गोंडासाई स्थित कब्रिस्तान में किया गया.

विज्ञापन