पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत के पास की है. घायल व्यक्ति की पहचान प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव के रूप में हुई है. जो बरवत पसुराइन गांव के निवासी हैं.


बताया जा रहा है कि सुरेश यादव सुबह करीब 9 बजे अपनी पुत्री की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे. उसी समय सुरेश यादव के मोबाइल पर किसी का फ़ोन आया और उन्हें बुलाया गया कि जमीन बेचने है आकर देख लीजिए. जैसे ही प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव पहुंचे तभी वृद्ध आश्रम के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए तीन गोलियां दाग दी. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जीएमसीएच बेतिया लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के खोखे भी बरामद किए हैं. वहीं, सदर डीएसपी विवेक दीप ने अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की और बताया कि सुरेश यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मारी है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल और घटनास्थल पर जुट गए. लोगों में चर्चा का विषय यह है कि सुरेश यादव को आखिर किस कारण गोली मारी गई. क्या यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है या कुछ और ? बता दे कि पश्चिम चंपारण जिला पहले भी कई बार भूमि विवाद को लेकर होने वाली हिंसक घटनाओं का गवाह बन चुका है. सवाल उठता है कि आखिर कब तक जमीनी विवादों में जानें जाती रहेंगी. पुलिस और प्रशासन को अब ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि अपराधियों में डर पैदा हो और आम नागरिक सुरक्षित रह सकें.
