चांडिल: प्रखंड के चिलगु, काटीया, पाथराकुन व ईचागढ़ के पातकुम व मैसाड़ा में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में बुधवार को विधायक सविता महतो शामिल हुईं. इस दौरान विधायक नें हरि मंडप में माथा टेक क्षेत्र की मंगलकामना की.


विज्ञापन
विधायक ने कहा कि गांव में इस प्रकार के आयोजन से सुख- शांति एवं समृद्धि बनी रहती है. विधायक ने युवाओ से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. वहीं पाथराकुन में बने देवताओं की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा. विधायक ने भी सभी प्रतिमाओं का दर्शन किया और शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया. मौके पर जिप सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समर भुईया, शंकर लायेक आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.

विज्ञापन